हरिद्वार (अनिल शीर्षवाल)।ग्राम पंचायत अजीतपुर में गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम प्रधान प्रखर कश्यप की अध्यक्षता में एक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महात्मा गांधी द्वारा प्रस्तुत ‘ग्राम स्वराज’ के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत, “सक्षम पंचायत, विकसित भारत” के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आयोजित हुआ।
हरिद्वार जिले के परियोजना निदेशक की जागरूकता पहल
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिद्वार जिले के परियोजना निदेशक के.एन. तिवारी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जागरूकता बढ़ाई। उन्होंने जोर देकर कहा कि पंचायत को उन वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करना चाहिए, जो सरकारी सेवाओं में कार्यरत रहे हैं। साथ ही, ग्राम सभा की बैठकों में बुजुर्गों के अनुभवों का लाभ उठाने और पंचायत के विकास में उनके योगदान की सराहना करनी चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों को जंक फूड जैसे बाहरी खानपान पर नियंत्रण करने और स्वच्छता को प्राथमिकता देने का संदेश भी दिया।
महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान
समाज कल्याण विभाग से शालिनी बलोदी और ग्राम पंचायत की सचिव इंदुबाला जी ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभा के दौरान, 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का विशेष सम्मान किया गया। ग्राम प्रधान प्रखर कश्यप ने उन्हें माला पहनाकर और पौधा भेंट कर उनके अनुभवों और समाज के प्रति योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।
अन्य विभागों और संस्थाओं की भागीदारी
इस अवसर पर विभिन्न सरकारी विभागों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। उन्होंने ग्रामीणों को विभिन्न जागरूकता संदेश दिए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्राम सभा में वरिष्ठ नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना था ताकि उनके अनुभवों से पंचायत के विकास में सहायता मिल सके। वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी पुरानी पंचायत के अनुभव साझा किए और नई पीढ़ी को विकास की दिशा में मार्गदर्शन दिया।
पीरामल फाउंडेशन का योगदान
गांधी फेलो ऋषि मोदी, जो पीरामल फाउंडेशन से जुड़े हुए हैं, ने इस कार्यक्रम में अहम योगदान दिया। उन्होंने ग्रामीणों को स्वच्छता, नशामुक्ति, और समाज सेवा के महत्व के प्रति जागरूक किया और सभी को एक स्वच्छ पंचायत और नशामुक्ति की शपथ दिलाई। ऋषि मोदी के नेतृत्व में कार्यक्रम को प्रेरणादायक और प्रभावी बनाया गया, जिससे ग्रामीणों को सतत विकास और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूकता मिली।
गाँव के विकास का संकल्प
ग्राम सभा के समापन पर, सभी ग्रामीणों ने महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलने और गाँव के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण समाज को सशक्त बनाना और विकसित भारत की दिशा में योगदान देना था।
यह आयोजन अजीतपुर पंचायत में सामुदायिक एकता और विकास के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ, जिससे गाँव के विकास की दिशा में सकारात्मक पहल हुई कार्यक्रम में उपस्थित महानुभाव नाग सिंह कश्यप पूर्व राज्यमंत्री मत्स्य विभाग उत्तराखंड सरकार, शेखर कुमार, उपप्रधान कैलाशचंद, ग्राम पंचायत सदस्य शिल्पी, दिनेश कुमार, मनीष, आकाश, रवि, काला सिंह, मोहित, गौतम, कपिल, पूनम, शेफाली, अनीता, सविता आदि उपस्थित रहे।