
बहादराबाद(विनय चौहान)। मां गंगा मैटरनिटी एंड आई केयर अस्पताल में डिलीवरी के दौरान दो प्रसूताओं की मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। सूत्रों के अनुसार, बहादराबाद क्षेत्र स्थित निजी अस्पताल में दो अलग-अलग मामलों में गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था। डिलीवरी के दौरान दोनों की हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल परिसर में हंगामा खड़ा हो गया।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुची है परिजनों का कहना है कि अस्पताल में समय पर विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद नहीं थे और स्टाफ की लापरवाही के कारण दोनों महिलाओं की जान गई। परिजनों ने हॉस्पिटल का घेराव किया।इलाज के दौरान मृतक महिलाएं खुशबू निवासी नारसन टिकोला एवं दूसरी महिला मीनाक्षी निवासी नानौता मुजफ्फरनगर की बताई जा रहीं है.