
बहादराबाद(मनोज यादव)।राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कॉलेज बहादराबाद हरिद्वार में बी.एससी. व बी.कॉम. प्रथम सेमेस्टर के नवप्रवेशी छात्रों के लिए ‘दीक्षारंभ’ कार्यक्रम पारंपरिक हवन व मंत्रोच्चार के साथ शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ किया गया।
ज्योतिषाचार्य प्रिंस शर्मा ने विद्यार्थियों को हवन का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि इससे न केवल मानसिक व शारीरिक शुद्धि होती है बल्कि आसपास का माहौल भी प्रदूषण मुक्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि हवन से एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और हवन में भाग लेने वाला प्रत्येक व्यक्ति नवस्फूर्ति से अपने काम में लग जाता है।
राजकमल कालेज के प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र चौहान ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में नव प्रवेशी छात्र -छात्राओं को महाविद्यालय आगमन पर शुभकामनाएं दी। तथा नए शैक्षणिक सत्र में अनुशासन, लक्ष्य निर्धारण व खूब मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। डॉ.चौहान ने विद्यार्थियों को स्कूल जीवन से निकलकर कॉलेज जीवन में आने वाले बदलाव के बारे में बताया। डॉ.चौहान ने कहा कि एक नए जीवन की शुरुआत ही नहीं करनी है बल्कि कुछ नए वादे भी करने हैं। आने वाले शैक्षणिक सत्र में उन वादों को अंजाम तक पहुंचने की राह को सुनिश्चित करना है।
डॉ. नीरज शर्मा विभागाध्यक्ष वाणिज्य ने बताया गया कि छात्र-छात्राओं को कॉलेज में प्रतिदिन निर्धारित ड्रेस कोड में आना अनिवार्य है। तथा कॉलेज में सालभर चलने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेल गतिविधियों की जानकारी भी दी गई। इससे छात्र अपनी रुचि अनुसार भागीदारी सुनिश्चित कर सकेंगे और सर्वांगीण विकास की दिशा में आगे बढ़ सकेंगे।

वनस्पति विज्ञान विभाग विभागाध्यक्ष डॉ. दीपा रमन ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय की समय सारिणी, नियमों, अकादमिक संरचना, पाठ्यक्रम, परीक्षा प्रणाली, खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों से अवगत कराया ।
गणित विभागाध्यक्ष अजय कुमार ने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने और अनुशासित रहने की सलाह दी। तथा विद्यार्थियों को कॉलेज मे नियमित रहने के लिए सचेत किया। उन्होंने ने कहा कि कॉलेज में अपने शिक्षकों का आदर करे। तथा शिक्षा का सबसे पहला मंत्र अनुशासन ही है।

दीक्षारंभ कार्यक्रम में श्रीमती राजेश देवी सचिव राजकमल कॉलेज, तथा महाविद्यालय के प्रबंध समिति सदस्य दुष्यंत प्रताप, नितिन चौहान, मनीष कुमार चौहान प्रबंधक अशोका इंटरनेशनल स्कूल व प्रवक्तागण डॉ. दीक्षा चौहान, डॉ. अनिरुद्ध कुमार, विनीत कुमार, प्रवीण कुमार, , इशिका पंडित, आस्था यादव, सिया पाल, प्रिया सैनी,ईशा राजपूत, नैनसी चौहान, शिखा राठी, राजदीप रावत,स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों सहित कई लोग उपस्थित रहे।



