
हरिद्वार(नीति शर्मा)। राष्ट्रीय गतिविधि समिति सदस्य संस्कार पवन गौतम , क्षेत्रीय संयोजक संस्कार प्रमोद गर्ग एवं क्षेत्रीय गतिविधि संयोजक पर्यावरण आलोक भटनागर के प्रवास हेतु एक बैठक प्रांतीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य वैद्य एम आर शर्मा के आवास गुरु कृपा औषधालय हरिद्वार में परिषद की भेल ज्वालापुर शाखा के आतिथ्य में आयोजित की गई।
प्रांतीय अध्यक्ष मनीषा सिंहल की पहल पर प्रांतीय नेतृत्व में आयोजित होने वाली इस प्रवास बैठक में प्रांत वासित सभी राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दायित्वधारी, प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य, प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख एवं सह प्रमुख, हरिद्वार जिले के अंतर्गत आने वाले जिला एवं नगर के समन्वयक व सह समन्वयक तथा हरिद्वार, रुड़की, कोटद्वार की सभी शाखाओं के अध्यक्ष/सचिव, शाखा संयोजक संस्कार एवं संयोजक पर्यावरण आदि ने इसमें प्रतिभाग किया।

राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दायित्वधारियों ने परिषद द्वारा चलाए जा रही विभिन्न गतिविधियों विशेष रूप से संस्कार एवं पर्यावरण प्रकल्प की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की। परिषद का उद्देश्य संस्कारित समाज का निर्माण करना है। हमारे समाज में बाल संस्कार, युवा संस्कार एवं परिवार संस्कार शिविरों का क्या महत्व है और इनको कैसे आयोजित करना है इस पर बल दिया। संस्कार गतिविधि को तीन भागों में समझाया बच्चे जो 12वीं तक की पढ़ाई में है, 12वीं के बाद पढ़ने वाली युवा पीढ़ी एवं उसके पश्चात परिवार के रूप में। अलग अलग उम्र की अलग अलग चुनौतियां होती हैं उन्हीं का समाधान कर संस्कारित समाज बनाना है। पर्यावरण विषय पर भी चर्चा की गई और पर्यावरण की चुनौतियों एवं समाधान पर मार्गदर्शन किया। विभिन्न शाखाओं ने अपने अपने अनुभव साझा किए।

प्रांतीय महासचिव संजय गर्ग ने कार्यक्रम का कुशल एवं आकर्षक संचालन किया। जिला समन्वयक राजकुमार शर्मा ने सभी उपस्थित अतिथियों एवं विभिन्न शाखाओं से आए हुए दायित्वधारियों का हृदय से आभार एवं अभिनंदन किया। इस प्रवास बैठक में मुख्य रूप से वैद्य एम आर शर्मा , क्षेत्रीय सचिव सेवा बृज प्रकाश गुप्ता , प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित पाण्डे , प्रांतीय संयोजक संस्कार डॉ राजीव गोयल, प्रांतीय संयोजक पर्यावरण रश्मि चौहान, जिला सह समन्वयक रत्नेश गौतम , नरेश जैनर , सुरेश जैनर , शाखा अध्यक्षों में आशुतोष शर्मा, प्रवीण सब्बरवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, शशि किर, शिव चरण पुंडीर, अंकित गुप्ता, सुधा तिवारी, शोभना पालीवाल, दीपक कश्यप आदि एवं शाखा सचिव गजेन्द्र रतूड़ी, शिवानी गौड़, नीलम तोमर, कुशल श्रीवास्तव, लवी सिंघल, विश्वास सक्सेना, भागीरथ पाहवा, के सी शर्मा, जसपाल खिलन आदि तथा कोटद्वार, देहरादून और रुड़की से बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन जन गण मन राष्ट्रीय गीत गाकर हुआ।

