
बहादराबाद(विकास सैनी)।पतंजलि से अहमदपुर- सहदेवपुर मार्ग में मंगलवार रात हुई तेज वर्षा के बाद कटाव हो गया। सड़क का कटाव हो जाने के बाद लोगों का आवागमन बंद हो गया है। इस कारण एक बड़ी आबादी को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अहमदपुर ग्रंट ग्राम प्रधान वरिंद्र कौर ने बताया कि लगभग दस हजार लोगों की आवाजाही इस सड़क से प्रतिदिन होती है। आसपास के गांव अहमदपुर, सहदेवपुर, दिनारपुर,सुभाष गढ़ आदि गांव के लोगों का पतंजलि आने जाने का रास्ता केवल यही है। जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित ने सम्बन्धित अभियंताओं को शीघ्रता से रोड बनाने के निर्देश दिए हैं हालांकि, लोक निर्माण विभाग की ओर से संबंधित स्थल पर बोर्ड लगाकर चिह्नित कर दिया गया है कि मार्ग क्षतिग्रस्त है, इसलिए लोग आवाजाही नहीं करे। इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि जनहित में कटाव स्थल पर जल्द ही नयी सड़क का निर्माण कराया जाये, ताकि लोगों को आवाजाही में हो रही असुविधा से राहत मिल सके।
लोक निर्माण विभाग के अपर सहायक अभियंता प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि बरसात रुकते ही मार्ग पर अस्थाई कार्य कराया जाएगा जिससे ग्रामीणों का आवागमन सुचारू आर दिया जाएगा ।