
रुड़की(संदीप तोमर)। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन में कोतवाली रुडकी पुलिस द्वारा कोतवाली रुड़की पर पंजीकृत NDPS ACT से संबंधित मुकदमे में फरार चल रहे पांच-पांच हजार रुपये के 2 ईनामी अभियुक्तों में से एक खुर्शीद पुत्र दिलशाद को थाना क्षेत्र से व नूर आलम पुत्र दिलशाद को लंढौरा से दबोचने में सफलता हासिल की।
दोनों अभियुक्त काफी समय से फरार चल रहे थे। जिनके ऊपर एसएसपी हरिद्वार द्वारा 5000-5000 का ईनाम घोषित किया गया था। आरोपियों के नाम पत्ता नूर आलम पुत्र दिलशाद ग्राम बुढ्ढाहेडी थाना पथरी जनपद हरिद्वार,खुर्शीद पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम बुढाहेडी थाना पथरी जनपद हरिद्वार हैं। पुलिस टीम में मणिभूषण श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुडकी,व0उ0नि0 लोकपाल परमार,का0 रणवीर चौहान व हे0का0 युनुस बेग शामिल थे।
