
रुड़की(संदीप तोमर)। दिल्ली पब्लिक स्कूल,रुड़की ने एक और गौरवपूर्ण उपलब्धि अपने नाम कर ली है। विद्यालय के पूर्व छात्र देवांशु सोनी पुत्र शरद कुमार वर्मा ने आई॰आई॰टी॰ धनबाद से बी॰टेक॰ सत्र 2021-25 में टॉप कर विद्यालय एवं परिवारजनों के साथ-साथ पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इसे लेकर विद्यालय शिक्षकों,अभिभावकों एवं विद्यार्थियों में हर्ष व्याप्त है।
जुलाई 2025 में हुए संस्था के दीक्षांत समारोह में भारत की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने देवांशु सोनी को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया। देवांशु सोनी ने दिल्ली पब्लिक स्कूल,रुड़की से बारहवीं की परीक्षा सत्र 2020-21 में उत्तीर्ण की है।
विद्यालय प्रधानाचार्या ने देवांशु को मिले इस सम्मान को उनके लगन,परिश्रम और समर्पण का परिणाम बताया और उन्हें उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। विद्यालय निदेशक प्रदीप बत्रा,राम अग्रवाल,अर्जुन बत्रा,ध्रुव अग्रवाल,सिद्धार्थ बत्रा एवं कार्तिक अग्रवाल ने देवांशु सोनी को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।




