भगवानपुर(श्रवण गिरी)। गौ तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के साथ साथ गौ हत्या पर अंकुश लगाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा कड़े दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर के पर्यवेक्षण में थाना भगवानपुर पर द्वारा दर्ज मुकदमे में वांछित आरोपी असलम उर्फ टांडा पुत्र सुल्तान व सनव्वर पुत्र सुल्तान निवासीगण ग्राम सिकरोडा जिनके विरुद्ध न्यायालय कुर्की के आदेश प्राप्त कर ग्राम सिकरोड़ा में अभियुक्तगणों के घरों की कुर्की गई और अभियुक्तगणों के घरों से तीन ट्रैक्टर, दो डीसीएम भर कर कुर्की का समान जब्त किया गया। गौ तस्करी करने वालों को हरिद्वार पुलिस की तरफ से साफ तौर पर आगाह किया गया की गौ तस्करों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने बतायाहै कि असलम उर्फ टांडा पुत्र सुल्तान व सनव्वर पुत्र सुल्तान निवासी ग्राम सिकरोडा थाना भगवानपुर हरिद्वार अदालत के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की गई है।