
हरिद्वार(अनिल शीर्षवाल)। जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में एसएसपी हरिद्वार द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा उपरोक्त आदेश के क्रम में थाना क्षेत्रांतर्गत अलग अलग टीमों का गठन किया गया गठित टीमो को कड़ी कार्रवाई/हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। रात्रि में चैंकिंग के दौरान आरोपी साकिर पुत्र जाबीर निवासी मोहल्ला झाडान पीठ बाजार कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को 6.13 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ गंग नहर पटरी गुर्जर बस्ती के पास से धऱ दबोचा। आरोपी के विरुद्ध थाने पर एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। साकिर पुत्र जाबीर निवासी मोहल्ला झाडान पीठ बाजार कोतवाली ज्वालापुर का चालान कर दिया गया है।

वहीं दूसरी ओर, प्रभारी कोतवाली मंगलौर द्वारा थाना अंतर्गत पुलिस टीम का गठन किया गया तथा प्रतिदिन सन्दिग्ध वाहनो की चेकिंग कार्य में लगाया गया तथा अलग-अलग क्षेत्र में नशा माफिया के विरुद्ध टास्क दिया गया। जिसके फलस्वरुप 01 आरोपी को अवैध स्मैक व 7.25 ग्राम स्मैक के साथ पकडा गया।
जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कराया गया है अन्य विधिक कार्रवाई जारी है। बबलू पुत्र चन्द्रपाल निवासी कुरडी थाना कोतवाली मंगलौर का चालान कर दिया गया है।





