
रूड़की(ब्यूरों)।किसान मजदूर संगठन सोसायटी का छठा रक्तदान शिविर 15 अगस्त सन 2025 को स्थान-जिला कार्यालय किशनपुर जमालपुर RCP कॉलेज के पास आयोजित किया जाएगा । 10 अगस्त को किसान मजदूर संगठन सोसायटी की एक आम बैठक राष्ट्रीय प्रवक्ता किसान मजदूर संगठन सोसायटी के कार्यालय पर संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता एडवोकेट महक सिंह सैनी ने की और संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण सैनी ने किया। बैठक में उपस्थित किरण पाल सैनी ने कहा की रक्तदान करने से हमारे शरीर की 90% बीमारियां दूर होती हैं, सत्येंद्र सैनी ने कहा कि रक्तदान करने से हमारा पुराना रक्त निकलता है और नया रक्त शरीर में बनता है जो शरीर के लिए लाभकारी है ।गुलाम फरीद ने कहा कि जब किसी की जान खतरे में हो और उसे रक्त की आवश्यकता हो और हमारे संगठन के माध्यम से उसे रक्त मिल जाए इससे बड़ा पुण्य का काम कोई और नहीं है।सतीश चंद्र फौजी ने कहा कि रक्तदान करने से हृदय की बीमारी कम होती है सभी वक्ताओं ने रक्तदान करने पर जोर दिया और बैठक में मुख्य अतिथि बनने पर चर्चा की गई, संगठन के पदाधिकारी ने अवगत कराया की 15 अगस्त को होने वाले रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सीएमएस रुड़की को आमंत्रित किया गया है, शिविर के माध्यम से लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सेवाओं के बारे में भी बताया जाएगा, संगठन के पदाधिकारी ने आम जनमानस से निवेदन किया कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदान करें और लोगों की जान बचाये कार्यक्रम में उपस्थित साथी मुकेश पाल, किरण पाल, चंद्रपाल, सतीश फौजी, नकली राम, रामपाल, योगेंद्र, नाथूराम, वेदपाल,एडवोकेट विपिन मित्तल, निशांत, सत्येंद्र, अरुण,उधम सिंह, गुलाम फरीद, गुलशेर, ब्रह्म सिंह धीमान, गजे सिंह आदि मौजूद रहे ।






