धनौरी(श्रवण गिरी)।पुलिस ने नहर किनारे कांवड़ पटरी पर शराब के नशे में हुड़दंग मचा रहे 6 युवकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
चौकी प्रभारी धनौरी ने बताया कि देर रात गंग नहर के किनारे कावड पटरी पर कुछ युवक नशे की हालत में हुड़दंग मचा रहे हैं और राह चलते राहगीरों को परेशान कर रहे।है सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी धनौरी हेमदत्त भारद्वाज टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हुड़दंग मचा रहे युवको को मोटरसाइकिल समेत चौकी धनौरी ले आये पूछताछ करने पर हरि सिंहपुत्र गजे सिंह रुद्रप्रयाग ,विनोद सिंह पुत्र दौलत सिंह रुद्रप्रयाग ,धीरज सिंह, पुत्र जसपाल सिंह निवासी रुद्रप्रयाग राहुल नेगी पुत्र तीर्थ नेगी निवासी रुद्रप्रयाग , कल्याण सिंह पुत्र दरबान सिंह निवासी पोड़ीगढ़वाल और आनंद पुत्र सत्य सिंह निवासी पोड़ीगढ़वाल बताया जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया है। इस दौरान पुलिस टीम में चौकी प्रभारी धनौरी हेमदत्त भारद्वाज, एसआई मनोज रावत, रविद्र बालियान शामिल रहे।