हरिद्वार(अनिल शीर्षवाल)।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रर्मेंद्र डोबाल के निर्देश पर स्कूल-कॉलेज के आसपास मंडराने वाले मनचले युवकों पर लगाम लगाने के लिए सीपीयू ने विशेष अभियान शुरू किया है। अभियान के दौरान श्रीगुरुरामराय पब्लिक स्कूल जगजीतपुर एंव सेंट मेरी पब्लिक स्कूल ज्वालापुर हरिद्वार के आसपास चेकिंग के दाैरान बिना मतलब के स्कूलों के आसपास घूम रहे मनचले एवं हुड़दंग बाज युवकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। आठ दो पहिया वाहन सीज किए गए और कानूनी प्रक्रिया के तहत सात वाहनों के चालान काटे गए।