
धनौरी(श्रवण गिरी)।उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी ने कहा कि स्थानीय युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा से जोड़ा जाएगा। इसके लिए नए पाठ्यक्रम डिजाइन किए गए हैं।
मंगलवार को हरि ओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी में छात्र प्रेरण कार्यक्रम (स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम) आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। पहाड़ों में बड़ी संख्या में लोगों ने होमस्टे बनाए हैं। उनके संचालन को सुगम बनाने के लिए होमस्टे मैनेजर जैसा कोर्स तैयार किया गया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई ) के क्षेत्र में प्रोफेशनल्स की डिमांड को देखते हुए उत्तराखंड मुक्त विद्यालय ने नए कोर्स डिजाइन किए हैं ताकि युवा समय के साथ कदमताल कर सकें।
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ बृजेश बनकोटी ने कहा कि पूरे प्रदेश में छात्र-छात्राओं को मुक्त शिक्षा से जोड़ने के लिए अभियान चलाया गया है। ऐसे युवा जिन्होंने पढ़ाई छोड़ दी है उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी कर रहे युवाओं को फिर से शिक्षा की ओर अग्रसर करने के लिए उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय काम कर रहा है और इससे बेहतर विकल्प दूसरा नहीं है। योगाचार्य डॉ. अंकित सैनी ने कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय घर बैठे शिक्षा के अवसर उपलब्ध करा रहा है
आजकल वर्चुअल माध्यम से कक्षाएं संचालित की जा रही है, जो मुक्त शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम है।
इससे पहले प्राचार्य डॉ. योगेश योगी ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध समिति की अध्यक्ष सुमन देवी ने की जबकि संचालन अध्ययन केंद्र की कोऑर्डिनेटर डॉ. अरुणिमा पांडे ने किया।




