
धनौरी(श्रवण गिरी)। शुक्रवार को ग्रामीणों ने बहुउद्देशीय कोटा मुरादनगर किसान सेवा सहकारी समिति विकास खण्ड बहादराबाद में पहुंचकर एमडी के खिलाफ नारेबाजी कर धरने पर बैठ गये। जहां ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि बहुउद्देशीय कोटा मुरादनगर किसान सेवा सहकारी समिति में हमें समय पर खाद, बीज, दवाईयां आदि न मिलना। उन्होंने कहा कि आगामी गेहूं की फसल बोने के लिए हमें खाद, बीच को लेकर समिति के चक्कर ना लगाने पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा धरना तब तक जारी रहेगा जब हमारी समस्याओं का समाधान नहीं होता है।इस दौरान ग्राम प्रधान मुजम्मिल ने बताया कि इस बहुउद्देशीय समिति में कार्मचारीयों का 18 महीने का वेतन रूका हुआ है जिसको लेकर कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि समिति में जब से नए एमडी आये है तब से ना तो कार्मचारीयों और न ही जनता के प्रति सही व्यवहार है। उन्होंने बताया कि लोगों में आक्रोश है जब नये एमडी समिति में आये कोई अच्छे काम नहीं हो रहे। और उन्होंने कहा कि लोगों की मांग है कि एमडी को समिति से हटाया जाए और नये एमडी को लगाया जाए। वहीं समिति के एमडी मदनलाल ने कहा कि कार्यकारियों का 18 माह का वेतन रूका हुआ है जिसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा। साथ ही उन्होंने सहाकारी बैंक शाखा धनौरी पर आरोप लागते हुए कहा कि हमारे द्वारा बैंक में वेतन खाते में पैसा जमा किया जाता है लेकिन बैक द्वारा पैसा लोन में जमा कर दिया जाता है। इस मौके पर इब्राहिम, सहाब सिंह सैनी, तेजपाल सैनी,समीम, पंकज सैनी, संजय सैनी,कमल सैनी, विशाल, सैनी, विनय सैनी, श्रवण सैनी, राजू सैनी आदि मौजूद रहे। सहायक विकास अधिकारी रविंद्र सिंह का कहना है कि किसानों की खाद की समस्या थी वो दूर हो गयी है बाकी लोन के लिए उस समिति की ऋण सीमा चौक है जल्द ही लोन की व्यवस्था की जाएगी कर्मचरियों का वेतन बैंक की वसूली के कारण रुका हुआ हैं जल्द ही समस्याओ का समाधान कराया जाएगा ।