बहादराबाद(अनिल शीर्षवाल)।आदर्श ड्रामेटिक क्लब बहादराबाद द्वारा आयोजित श्री रामलीला मंचन में रविवार को दशरथ मरण, भरत मिलाप की सुंदर लीला का मंचन प्रस्तुत किया गया। कस्बे में आयोजित प्राचीन रामलीला मंचन के दौरान प्रभु श्री राम,सीता और लक्ष्मण के साथ वन गमन के बाद महाराज दशरथ की मृत्यु का समाचार जब भरत और शत्रुघ्न पता लगता है, तो वो अयोध्या वापस आते है, कैकयी को भला बुरा कहते है। भरत तीनों माताओं के साथ गुरु वशिष्ठ, मंत्री सुमंत और शत्रुघ्न के साथ चित्रकूट की ओर प्रस्थान कर देते है, जहां पर भरत का श्रीराम से मिलाप होता है। भरत लाल श्री रामचंद्र जी की चरण खड़ाऊ सर पर धारण कर अयोध्या के लिए वापस लौट जाते हैं। रात्रि लीला मंचन में दशरथ मरण, भरत मिलाप की लीला का मंचन देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए। भरत का अयोध्या आगमन व भरत का कैकई महल पहुंचना, भरत के कई संवाद, भरत मिलाप की सुंदर लीला का मंचन प्रस्तुत किया गया। इस दौरान दशरथ की भूमिका में सुधीर चौहान ने जीवंत अभिनय प्रस्तुत कर जमकर तालिया बटोरी।कैकई की भूमिका दिनेश भटनागर ने शानदार अभिनय करते हुए वाहवाही लूटी।