हरिद्वार (अनिल शीर्षवाल)। बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति निरंजनपुर में तैनात एक कर्मचारी के साथ निरंजनपुर गांव के ही एक व्यक्ति ने अभद्रता करते हुए उसे गोली मारने की धमकी दी है। इतना नहीं आरोपी ने सरकारी कामकाज में बाधा डालने का भी प्रयास किया। पीड़ित कर्मचारी ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं एसडीएम लक्सर ने पीड़ित कर्मचारी के शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए लक्सर कोतवाली पुलिस को मामले की जांच कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं।
मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित योगेश सैनी ने बताया कि वह निरंजनपुर स्थित बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति में क्लर्क के पद पर तैनात है।
7 अक्टूबर को सुबह 9:30 बजे कार्यालय खुलने पर निरंजनपुर गांव निवासी संदीप कुमार पुत्र नरेंद्र सिंह कार्यालय पर आया और समिति कर्मचारी योगेश सैनी से समिति की कैश रसीद बुक मांगी जो समिति कर्मचारी द्वारा उसे दिखायी गयी किन्तु विपक्षी संदीप कुमार रसीद बुक का फोटो लेने लगा जिसका योगेश सैनी ने विरोध किया विरोध करने पर आरोपी संदीप कुमार कर्मचारी योगेश के साथ गाली गलौच करने लगा और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने लगा आरोपी ने रजिस्टर फेंक दिया। शोर सुनकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ इकट्ठा देख आरोपी कार्यालय से बाहर आ गया और जाते हुए गोली मारने की धमकी दी। योगेश ने बताया कि विपक्षी गुण्डा किस्म का अपराधिक व्यक्ति है जिसने पूर्व में रायसी चौकी इंचार्ज डीपी बहुगुणा के साथ मारपीट की थी जिसके सम्बन्ध में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। समिति कर्मचारी योगेश कुमार ने अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान को आरोपी के विरुद्ध शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। वहीं एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने शिकायती पत्र के आधार पर लक्सर कोतवाली राजीव रौथाण को मामले की जांच कर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने के आदेश दे दिए हैं। वहीं पुलिस ने एसडीएम के आदेश पर कार्रवाई करते हुए आरोपी संदीप कुमार के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए है।। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि उपरोक्त मामले में एसडीएम के आदेश पर आरोपी संदीप के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है।