
हरिद्वार (अनिल शीर्षवाल)। जंगली हाथियों का प्रवेश लगातार शहरी क्षेत्र में जारी है। जंगली हाथियों के आबादी क्षेत्र में आज फिर से आने की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।
सुबह के समय जगजीतपुर में हाथियों का झुंड आ गया। जिस कारण से इलाके में हडकंप मच गया और लोग घरों में घुस गए। वहीं विचरण के लिए आए हाथियों के एक झुंड में से एक हाथी बच्चे की तरह फिसलकर गिर गया। काफी देर कालोनी में विचरण के बाद हाथियों का झुंड वापस जंगल की ओर चला गया।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह हाथियों का एक झुंड कनखल क्षेत्र के जगजीतपुर में आ धमका। हाथियों के झुंड से एक हाथी ओम साईं मोटर्स की वर्कशॉप में प्रवेश कर गया। हाथी तेज गति से वापस लौटा तो फिसल कर नीचे गिर गया। हाथी की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हाथियों के झुंड के आ जाने के कारण लोगों में हडकंप मच गया। लोग घरों मेंं कैद हो गए।
उल्लेखनीय है कि हरिद्वार नगरी का अधिकाशं हिस्सा राजाजी पार्क से सटा हुआ है। इस कारण से यहां आए दिन जंगली जानवरों के आने का सिलसिला बना रहा है। जंगली जानवरों के विचरण के स्थानों पर अब आबादी बस गयी है, जिस कारण से जंगली जानवर आए दिन आबादी क्षेत्र का रूख करते रहते हैं।




