हरिद्वार(अनिल शीर्षवाल)। रानीपुर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक झपट्टा मार गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर पूर्व में हुई दो घटनाओं का खुलासा किया है।
पुलिस ने बताया है कि मुकेश कुमार गुप्ता निवासी बीएचईएल हरिद्वार व प्रिया रावत निवासी रामधाम कालोनी रानीपुर हरिद्वार द्वारा खुद के मोबाइल छीनने के संबंध में अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। थोड़े समय के अंतराल पर महिलाओं के साथ हुई इन घटनाओं पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक शहर एवं एएसपी/सीओ सदर से वार्ता करते हुए महिला संबंधी अपराधों के जल्द खुलासे हेतु रणनीति के तहत काम करने को निर्देशित किया एवं समय-समय पर मामले की जानकारी ली। इस पर कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा अलग अलग टीमें गठित कर घटना स्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कर सेक्टर 1 चौक के पास से चेकिंग के दौरान पति – पत्नी को घटना में प्रयुक्त स्कूटी के साथ दबोचा गया। जिनसे पूछताछ में इनके बाकी साथियों के बारे में जानकारी हुई। पुलिस ने बताया है कि रानीपुर क्षेत्रांतर्गत मोबाइल छीनने की दोनो घटनाएं कथित पति पत्नी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर की गई थी। छीने गए मोबाइल भी बेचने के लिए अपने अन्य साथियों को देना प्रकाश में आया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा प्रकाश में आए दो अन्य अभियुक्तों शगुन व राहुल कश्यप को थाना क्षेत्र से लूटे गए मोबाइल सहित 07 कुल मोबाइल के साथ दबोचा गया। घटना में प्रकाश में आए एक अन्य अभियुक्त की तलाश जारी है। रितेश पुत्र महिपाल निवासी ग्राम कुडाना थाना शामली जिला शामली उ0प्र0 हाल निवास जगदगुरु आश्रम के पास प्लाट में बना टीन शेड थाना कनखल , महिला पत्नी रितेश ,शगुन पुत्र रामगोपाल निवासी बैरागी बपरीवाला पीठ पुलिया जगजीतपुर थाना कनखल व राहुल कश्यप पुत्र स्व0 भूपेन्द्र कश्यप निवासी पंत दीप पार्किंग लाल कोठी थाना कोतवाली नगर हरिद्वार का चालान कर दिया गया है।