बहादराबाद(विकास सैनी)।बहादराबाद क्षेत्र के अहमदपुर एवं रोहालकी रोड़ पर गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है।शुक्रवार देर रात 9 बजे एक बार फिर जूनियर स्कूल अहमदपुर ग्रंट ओर राइस मिल के पास गुलदार ग्रामीणों को दिखाई दिया।इसी बीच स्थानीय लोगों में वन विभाग के खिलाफ रोष है।क्योंकि पहले भी कई बाइक सवार युवकों पर गुलदार हमला कर चुका है। ओर तीन पहले कुते को भी अपना निवाला बना चुका है।ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी वन विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।रोहालकी, अलीपुर ओर अहमदपुर ग्रंट में गुलदार की चहलकदमी से स्थानीय ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ हैं। ग्रामीण सरबजीत सिंह,सतपाल सैनी आदि ने बताया कि उनके जूनियर स्कूल के आस पास हर रोज गुलदार दिखाई दे रहा है। जिसकी मौखिक शिकायत वन विभाग को कई बार की गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि जब इलाकें में कोई बड़ी घटना घटित होगी, तभी वन विभाग कार्रवाई करेगा। बार-बार गुलदार दिखाई देने के बाद भी उक्त जगह पर पिंजरे नहीं लगाए गए हैं।ग्राम प्रधान वरिंदर कौर ने वन विभाग को सूचना दी है।और जल्द ही पिंजरा लगाने की मांग की है।