हरिद्वार(अनिल शीर्षवाल)।जेल से दो कैदियों के भागने से हड़कंप मंच गया है। पुलिस ने पूरे इलाके में कांबिंग कर फरार कैदियों की तलाश में जुट गया है। यह पूरा हैरान करने वाला मामला हरिद्वार जिले में सामने आया है।
रोशनाबाद स्थित हरिद्वार जेल से दो कैदी फरार हो गए हैं। फरार होने वालों में एक कैदी हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। जेल प्रशासन की ओर से सुबह ही पुलिस को जानकारी दी गई है। बताया जा रहा है की जेल में निर्माण कार्य चल रहा था, जिसका फायदा उठाते हुए दोनों कैदी फरार हो गए। जबकि सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर जेल के मुख्य गेट पर कड़ा पहरा होने के बावजूद भी कैदी कैसे फरार हो गए। जेल प्रशासन की ओर से सिडकुल पुलिस को शिकायत दे दी गई है जिसके आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है। कैदियों के फरार होने के बाद पुलिस-प्रशासन की ओर से सघ्न चेकिंग अभियान शरू किया गया है।
यह है भागने वाले कैदी
आजीवन कारावास से दण्डित सिद्धदोष बंदी पंकज पुत्र मगन लाल, और विचाराधीन बंदी रामकुमार पुत्र रक्षाराम चौहान जेल से भागे है। पंकज को 14,जुलाई 2023 को और रामकुमार इसी साल 30 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।