धनौरी(श्रवण गिरी)। कश्यप समाज के लोगो के साथ महर्षि कश्यप विकास समिति के अध्यक्ष सोनू कश्यप भीम आर्मी में शामिल हो गए। उन्हे आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर अनेकों कश्यप समाज के लोग ने भीम आर्मी की सदस्यता ली। इस मौके पर आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना सांसद चंद्र शेखर के नेतृव में उनकी पार्टी सर्वसमाज के हित में कार्य कर रही है जिससे लोग प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन कर रही है वह पार्टी में आए लोगो को दिल से स्वागत करते है। वही भीम आर्मी में शामिल हुए कश्यप विकास समिति के अध्यक्ष सोनू कश्यप ने कहा कि वह भीम आर्मी की नीति और कार्यों से प्रेरित होकर भीम आर्मी शामिल हुए है।इस मौके पर अमरीश कपिल प्रदेश अध्यक्ष भीम आर्मी, जिला अध्यक्ष अनिल नोटियाल आजाद समाज पार्टी, जिला अध्यक्ष भीम आर्मी अर्जुन कुमार के साथ साथ निखिल, मिथुन, गोविंद पुनीत, जीशान, आमिर, राहुल कश्यप ,सोनू कश्यप, नाजिम अंसारी, मुकेश, राहुल, मास्टर मनोज कश्यप आदि उपस्थित रहे।