बहादराबाद(अनिल शीर्षवाल)।दशहरा उत्सव मनाए जाने के बाद रविवार को राम-लक्ष्मण, सीता और हनुमान का अयोध्या लौटने पर अयोध्या वासियों ने भव्य स्वागत किया। आदर्श ड्रामेटिक क्लब बहादराबाद के तत्वाधान में आयोजित की जा रही रामलीला में भगवान राम लंका विजय के बाद वापस अयोध्या लौटने पर गुरुओं और धर्माचार्य द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच भगवान श्री राम का भव्य तरीके से राज्याभिषेक किया गया मंगल आरती की गई। इसके साथ ही 15 दिनों से चली आ रही श्री रामलीला का विधिवत रूप से समापन किया गया। राजतिलक के बाद सभी कलाकारों और रामलीला के आयोजन में सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने सभी कलाकारों को सम्मानित किया।इस अवसर पर आदेश चौहान ने प्रभु श्री राम के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि
भगवान श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है।वे सनातन धर्म के पुरुषार्थ का प्रतीक हैं, एक आदर्श भाई, पति, राजा, और मित्र थे।उन्होंने कहा कि श्री राम करुणा, दया, क्षमा, सत्य, न्याय, सदाचार, साहस, धैर्य, और नेतृत्व जैसे गुणों के धनी थे,वे एक कुशल प्रबंधक थे और सभी को साथ लेकर चले
राजा कुल में जन्म लेने के बाद भी सभी सुखों को त्याग कर न्याय और सत्य के मार्ग को चुना
उन्होंने मर्यादा के पालन के लिए राज्य, मित्र, माता-पिता तक का त्याग किया।आदेश चौहान ने श्री रामलीला का प्रबंधन करने वाली कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौहान जानी और उनकी टीम का भी हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी।इस अवसर पर रामलीला कमेटी में पंडित विनोद कुमार शर्मा डायरेक्टर ,संगीत निर्देशक रणवीर तंवर ,पंकज मणि शर्मा,सुधीर चौहान, त्रिलोक चौहान,देवेंद्र जायसवाल,प्रदीप कश्यप,दिनेश भटनागर,मोहन भटनागर,तरुण प्रजापति,दीपक प्रजापति,राहुल कांत,उमेश भटनागर, योगेश पाल आदि कलाकारों ने सुंदर अभिनय किया ओर सहयोगी टीम में कुंवरदिप सिंह चौहान,ग्राम प्रधान नीरज चौहान,अमित चौहान एडवोकेट,ईश्वर सिंह,संजय गर्ग,अनिल शीर्षवाल,संगीत चौहान, शशि चौहान आदि ने भगवान श्री राम का अभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया।