झबरेड़ा(अनिल शीर्षवाल)। सुसाड़ी गांव में खेत में बोरिंग लगाने को लेकर हुए विवाद में भाई का कत्ल करने के आरोपी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया है कि ग्राम सुसाडी खुर्द में बोरिंग लगाने को लेकर हुए विवाद में सगे भाई द्वारा अपने भाई की धार-धार हथियार से हत्या किए जाने की सूचना मिलने पर थाना झबरेडा पुलिस मौके पर पहुंची।
घटनास्थल पर एक युवक का खून से सना शव मिला। घटनाक्रम के संबंध में उच्चाधिकारियों को जानकारी देने के साथ ही साक्ष्य संकलन कर शव को पंचायतनामा करने के पश्चात पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल रूडकी भेजा गया। घटना के संबंध में मृतक के भाई कुलदीप पुत्र स्व० ऋषिपाल निवासी-सुसाडी कंला हरिद्वार ने प्रार्थना पत्र देकर थाना झबरेडा पर अपने भाई अंकित की सगे भाई बाबूराम द्वारा धारदार हथियार से हत्या किए जाने के सम्बन्ध में बाबूराम के विरुद्ध हत्या का अभियोग पंजीकृत कराया गया। घटना के संबंध में प्रारंभिक तौर पर जाँच करने पर यह जानकारी मिली कि मृतक अंकित का उसके भाई बाबूराम के मध्य खेत में बोरिंग लगाने को लेकर कहासुनी हो गयी थी, जिस पर बाबूराम द्वारा गंडासे से अपने सगे छोटे भाई अंकित की हत्या कर दी गई और मौके से फरार हो गया। पुलिसटीम ने हत्यारोपी बाबूराम को देवबंद रोड से दबोचने में कामयाबी हासिल की। पूछताछ के दौरान हत्यारोपी भाई ने बताया कि मृतक अंकित व उसके खेत अगल-बगल है आरोपी अपने खेत में बोरिंग करवा रहा था जिसका विरोध मृतक अंकित द्वारा किया जा रहा था व इसी बात को लेकर हुई आपसी कहासुनी में आरोपी ने तैश में आकर अपने भाई पर गंडासे से ताबड़तोड़ वार किए और मौके से भाग गया।पुलिस टीम ने आरोपी की निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त गंडासा व हत्यारोपी की खून से सनी शर्ट व लोवर बरामद की। आरोपी बाबूराम पुत्र स्व० ऋषिपाल निवासी ग्राम सुसाडी कंला थाना झबरेडा का चालान कर दिया गया है।