हरिद्वार(मनोज यादव गार्गी)। जिलाधिकारी के दिशा निर्देशों के बाद ड्रग विभाग की टीम ने लगातार कार्रवाई करते हुए पांच मेडिकल स्टोरो तालाबंदी की गयीं।ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया कि सबसे पहले चुड़ियाला स्थित भगवानपुर थाना क्षेत्र में कार्रवाई की जिसमें पांच मेडिकल स्टोर पर तालाबंदी की कार्रवाई की गई वही बात की जाए तो रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में भी पुलिस के साथ मिलकर ड्रग विभाग की टीम ने एक आलम नामक मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की है जिसके ऊपरी मकान के हिस्से में भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां पाए गईं हालांकि नारकोटिक्स यहां पर भारी मात्रा में पाई गई है जिस पर पुलिस और ड्रग विभाग की तरफ से मेडिकल संचालक के खिलाफ मुकदमे की तैयारी की जा रही है वही मेडिकल स्टोर संचालक मौका पाकर मौके से फरार हो गया और मौके पर दो लड़के स्टाफ के रूप मे पाए गए जिनसे तमाम जानकारियां जुटाई जा रही है वही इस मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती और सब इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार, कोंस्टेबल नरेश कुमार और लेडीज होमगार्ड कलश चौधरी मौजूद है।