
हरिद्वार(नीति शर्मा)।ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नेत्रपाल मौर्य के हरिद्वार प्रथम आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। यह स्वागत जमालपुर कला स्थित जिला मंत्री विपिन चौधरी उर्फ कक्का के कार्यालय पर किया गया।
इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप चौधरी, उपाध्यक्षगण एवं समस्त ओबीसी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और प्रदेश अध्यक्ष का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।

प्रदेश अध्यक्ष नेत्रपाल मौर्य ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने देशभर में गरीब कल्याण योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना और ओबीसी समाज के लिए अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने समाज के हर वर्ग का सम्मान और उत्थान सुनिश्चित किया है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने और सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुँचाने का आह्वान किया।

