
हरिद्वार(अनिल शीर्षवाल)। बहादराबाद क्षेत्र में दिनदहाड़े महिला से सम्मोहन कर ज्वैलरी और मोबाइल लूटने का मामला सामने आया है।
बहादराबाद निवासी ज्ञानती विश्वकर्मा ने पुलिस चौकी बहादराबाद में तहरीर देकर बताया कि 8 अक्टूबर की दोपहर वह अपने बच्चे को स्कूल से लेकर घर लौट रही थीं, तभी मोक्षक अस्पताल के पास दो बाइक सवार युवक आए और उन्हें सम्मोहित कर दिया। इसके बाद उन्होंने उनके मोबाइल फोन, गले की चेन, कान की बाली और अंगूठी लूट ली।
पीड़िता के अनुसार, होश आने पर जब उन्होंने देखा तो सारा सामान गायब था। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है।
बहादराबाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों का सुराग लगाया जा सके।