लक्सर(अनिल शीर्षवाल)। सोशल मीडिया पर तमंचा लहराकर सुर्खियां बटोरना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस को जब इस बारे में जानकारी मिली तो छानबीन की गई और आज युवक को पुलिस टीम के द्वारा धर दबोचा गया। इस संबंध में जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस ने साफ तौर पर कहा है कि आपराधिक गतिविधियों में संल्पित किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
अन्य दिनों की तरह पुलिस टीम द्वारा आज 01आरोपी को लक्सर क्षेत्र से अवैध तमंचे व 01 जिन्दा कारतूस के साथ पकड़ा गया। आरोपी के विरूद्ध कोतवाली लक्सर पर आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति कई दिनों से सोशल मीडिया में तमंचे के साथ तस्वीरें वायरल की जा रही थी । जिसकी पुलिस को तलाश थी। जैसे ही पुलिस टीम ने आरोपी को घेर लिया तो वह गिड़गिड़ाने लगा। उसके परिजन भी उसे बचाने के लिए पुलिस टीम के सामने हाथ जोड़ने लगे। गलती मानने लगे कि ऐसा आगे से नहीं होगा।
आरोपी मुजम्मिल पुत्र सन्नवर निवासी खण्डजा कुतुबपुर लक्सर कोतवाली लक्सर का पूछताछ करने के बाद चालान कर दिया गया है।