हरिद्वार(नीति शर्मा)। ज्वालापुर पुलिस ने श्री बालाजी ज्वेलर्स में डकैती के मुख्य आरोपी की पत्नी सहित चाचा, ताऊ को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि 1 सितंबर को ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत श्री बालाजी ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों द्वारा डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके चलते पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया था। तो वहीं ज्वालापुर पुलिस ने डकैती को अंजाम देने वाले एक बदमाश सत्येंद्र पाल को मुठभेड़ में मार गिराया था। वहीं जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमो द्वारा डकैती में शामिल तीन आरोपियों में गुरदीप सिंह, जयदीप सिंह और अमनदीप काम्वोज को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डकैती में शामिल अन्य, मुख्य आरोपी सुभाष की लगातार तलाश जारी है। ओर सोमवार को विवेचना में प्रकाश मे आए 05 अन्य आरोपियों की तालाश के लिए लगातार संभावित स्थानों पर दविश/कड़ी सुराग राशि पता रसी कर उक्त के क्रम में आरोपी शिवानी पत्नी सुभाष निवासी रेलवे कॉलोनी सकुर बस्ती थाना रानी बाग दिल्ली, प्रवीण पुत्र राजाराम निवासी थाना सुल्तानपुरी दिल्ली ओर विक्रम कुमार पुत्र राजा राम निवासी उपरोक्त को दिल्ली सुल्तानपुरी से न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तार वारंट के अनुपालन में दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार पुलिस टीम में उप निरीक्षक रविंद्र जोशी, का० संदीप कुमार ओर म०का जयमाला सहित सीआईयू हेड कांस्टेबल विवेक यादव ओर का० नरेंद्र शामिल रहे।