कलियर(श्रवण गिरी)। देर रात एक युवक की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव के पास एक तमंचा भी पड़ा मिला है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है।
अफजाल पुत्र तूफैल मुकर्रबपुर में अपने परिवार के साथ रहता था रात को अपने घर स्थित कमरे में था पत्नी दूसरे कमरे में थी। अचानक पत्नी को गोली चलने की आवाज आई वह भाग कर कमरे में गई तो देखा कि पति का शव लहूलुहान स्थिति में पड़ा है और पास में एक तमंचा भी है। सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने तमंचे को कब्जे में लेने के साथ जांच की। मामले की सूचना पाकर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह,सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी मौके पर पहुंचे और परिजनों से वार्ता कर जानकारी जुटाई और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुची वहीं हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बताया गया है कि मृतक के छोटे भाई की भी करीब दो माह पूर्व एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है लेकिन फिर भी हर स्तर पर पुलिस की जांच जारी है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जाएगा।
वहीं कलियर पुलिस को दी तहरीर में जीशान अहमद पुत्र तुफैल अहमद ने बताया कि 19-20 नवम्बर की रात्रि के समय करीब 12:20 बजे उसका भाई मोहम्मद अफजाल व भाभी अपने कमरे में थे और वह अपनी बैठक में बैठा हुआ था। तभी उसने गोली चलने की आवाज सुनी। उसने बैठक के कमरे से बाहर निकल कर इधर उधर देखा तो कुछ मालूम नहीं हुआ और वह वापस अपने बैठक के कमरे में आकर बैठ गया। तभी 5-10 मिनट बाद उसकी भाभी शोर मचाती हुई अपने कमरे से बाहर निकली और बोली कि कोई अफजाल को मार कर भाग गया।जीशान ने अन्दर जाकर देखा तो उसका भाई अफजाल बैड पर खून से लथपथ पड़ा था और उसके सिर के आरपार गोली लगी हुई थी। पीडित ने तहरीर देकर बताया की उसके भाई अफजाल की किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी है। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि मृतक अफजाल के भाई जीशान की तहरीर पर अज्ञात में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।