हरिद्वार(नीति शर्मा)। विकासखण्ड स्तर पर खेल महाकुम्भ-2024 के समापन समारोह में सीओ सदर जितेंद्र मेहरा मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मिलित हुए।
आयोजित प्रतियोगिता के कबड्डी व वाॅलीबाल मैचों में अन्तिम निर्णय आने के पश्चात जितेंद्र मेहरा द्वारा विजेता खिलाड़ियों के खेल की प्रशंसा करते हुए उन्हे किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहते हुए मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। तत्पश्चात उनके द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर मेडल व प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
कार्यक्रम में जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती शबाली गुरूंग, उप क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप सिंह, ऋषिपाल सिंह एवं त्रिलोकपाल सिंह वेटरन ओलम्पियंस, मुकेश कुमार भट्ट, श्रीमती पूनम मिश्रा, सन्दीप खंकरियाल, अनिल कुमार, अवनीश कुमार एवं अन्य खेल प्रेमी तथा खिलाड़ियों के अभिभावक भारी संख्या में उपस्थित रहे।