बहादराबाद(सत्यम चौहान)। आज इ एम ए के द्वारा बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड इ एच रिसर्च हास्पिटल के सभागार अलीपुर बहादराबाद में ”विश्व एड्स दिवस’ पर एड्स रोग के प्रति जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ठी का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश संयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता व इ एम ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के पी एस चौहान ने किया । संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए डॉ चौहान ने कहा कि एड्स रोग व्यक्ति की अंदरूनी रोग प्रतिरोधी शक्ति कम हो जाने तथा संक्रामित व्यक्ति से शारीरिक संबंध बनाने तथा रक्त लेने व इस्तेमाल की गई सुई के प्रयोग से होता है। एड्स को एक्वायर्ड इम्यूनो डिफिसिएंसी सिंड्रोम कहते हैं और यह एच आई वी ह्यूमन इम्यूनो डेफिसिंऐसी वायरस के कारण होता है। सुरक्षित सैक्स , सुरक्षित ब्लड ट्रांसफ्यूजन, और जागरूकता ही इस रोग से बचाव है । इसमें रोगी का ब्लड और लिम्फ दोनों ही तरल पदार्थ दूषित होने के कारण शारीरिक अंगों की कार्य क्षमता क्षीण हो जाती है।
इलेक्ट्रोहोमियोपैथी में इस रोग की सफल चिकित्सा है।
संगोष्ठी मे डॉ ऋचा आर्य, डॉ नीलम भारती, डॉ बी बी कुमार, डॉ अमर पाल अग्रवाल, डॉ आदेश शर्मा, डॉ सुनील कुमार अग्रवाल, डॉ अशोक कुशवाहा, डॉ आदेश शर्मा, आदि ने एड्स रोग से बचाव एवं जागरूकता पर अपने विचार व्यक्त किए।