रुड़की(श्रवण गिरी)। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष कुमार मिश्रा के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने अवैध खनन पर छापामार कार्रवाई कर ट्रैक्टर ट्रॉली व ट्रैक्टर लोडर जब्त किया है।
गांव बुक्कनपुर में अवैध खनन के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई। इस दौरान दो ट्रैक्टर-टॉली, जो अवैध रूप से मिट्टी से भरी हुई थीं, और एक ट्रैक्टर लोडर, जो मिट्टी भरने का कार्य कर रहा था, को मौके पर पकड़ा गया।
अवैध खनन के चलते इन वाहनों को तहसील प्रशासन द्वारा जब्त कर लिया गया और उन्हें लंढ़ौरा पुलिस चौकी की सुपुर्दगी में सौंपा गया। इस कार्रवाई का उद्देश्य अवैध खनन पर रोक लगाना और प्राकृतिक संसाधनों के दुरुपयोग को रोकना है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी और कानून का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। आम नागरिकों से भी अपील की जाती है कि वे अवैध खनन जैसी गतिविधियों की जानकारी प्रशासन को दें। ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने अवैध खनन के धंधे में लगे लोगों को हिदायत दी है कि वह अपनी हरकत से बाज आ जाए अन्यथा उनके खिलाफ और सख्त अभियान चलाया जाएगा।