
बहादराबाद(विकास सैनी)। हाथी ने अहमदपुर ग्रन्ट में स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की दीवार तोड़ दी है। ऐसे में स्कूल परिसर में असामाजिक तत्वों के आने के साथ ही जंगली जानवरों के आने का डर भी सताने लगा है।
ग्रामीण क्षेत्र में यह हाथी पिछले कई दिनों से दिखाई दे रहा है। यह हाथी कभी भी गन्ने के खेत में घुस जाता है जिससे किसानों की फसल को नुकसान हो रहा है। रविवार रात को हाथी ने अहमदपुर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की दीवार को निशाना बनाया। विद्यालय में घुसने के बाद जाने के लिए रास्ता नहीं मिलने के कारण हाथी ने स्कूल की करीब 10 फीट दीवार को तहस नहस कर डाला। ग्राम प्रधान वरिन्द्र कौर ने बताया कि इस मामले को लेकर वन विभाग के अधिकारियों से को जानकारी दे दी गयी है।
