हरिद्वार(नीति शर्मा)। जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर नगर निगम हरिद्वार ,नगर पालिका शिवालिक नगर व नगरपालिका लक्सर के वार्ड प्रभारियो के साथ जिला चुनाव प्रभारी ज्योति प्रसाद गैरोला, जिला संगठन प्रभारी शैलेंद्र सिंह बिष्ट एवं भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने बैठक कर चुनावी कार्यो की विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी देश ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है।
और देश की जनता लगातार भारतीय जनता पार्टी पर अपना विश्वास जताकर आगे बढ़ाने का काम कर रही है।
हम सब की भी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है कि हम जनता का विश्वास बनाए रखें और प्रदेश तथा केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाकर अपना दायित्व पूरा करें।
हम सब की भूमिका सर्व स्पर्शी व सर्वव्यापी होनी चाहिए। हम सभी को संगठन द्वारा तय किए गए प्रत्याशी को कमल का निशान मानते हुए कमल खिलाने का काम करना है। बैठक का संचालन जिला महामंत्री आशु चौधरी ने किया इस अवसर पर जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, लक्सर नगर पालिका चुनाव प्रभारी ओमप्रकाश जमदग्नि, शिवालिक नगर पालिका चुनाव प्रभारी देवी सिंह राणा ,जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, लव शर्मा, अनु कक्कड़, सचिन शर्मा, रंजना चतुर्वेदी, देवेंद्र प्रधान, विक्रम भुल्लर, ऋषिपाल सिंह, महेंद्र धीमान, कुशल पाल सैनी, अनिल अरोड़ा, तरुण नायर, राजेश शर्मा, हीरा सिंह बिष्ट, नागेंद्र राणा, मोहित शर्मा, अरविंद अग्रवाल, रीता चमोली, शीतल पुंडीर, प्रीति गुप्ता, वीरेंद्र बोरी, मोहित वर्मा आदि उपस्थित रहे।