कलियर(श्रवण गिरी)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रचलित सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के अंतर्गत चौकी धनौरी पर सूचना मिली कि कुछ युवक युवतियां विगत कुछ दिनों से इंस्टाग्राम रील्स के लिए हरिद्वार के विभिन्न घाटों एवं धनौरी गंगनहर में लोहे के पुल में अर्धनग्न होकर अश्लील वीडियो बनाते हैं और एक दूसरे को नहर में धक्का देकर गिराने बचाने के कंटेंट बना रहे हैं जिस से एक ओर तो आने जाने वाला सभ्य समाज देखकर लज्जित हो रहा है दूसरी ओर नहर में कूदने के स्टंट से जान का जोखिम बना हुआ है तथा देखने वाले गलत नसीहत ले रहे हैं, चौकी प्रभारी धनौरी हेमदत्त भारद्वाज द्वारा मय फोर्स के मौके पर जाकर नहर में अश्लील एवं स्टंट करते हुए 3 युवक 2 युवतियों को सुरक्षित बाहर लाया गया, पूछताछ में बताया कि साहब इस प्रकार की अश्लील एवं स्टंट वाली रील में लाइक व व्यूज ज्यादा आते हैं और फॉलोवर्स जल्दी बढ़ते हैं, पकड़े गए अभियुक्तों को उनके जुर्म धारा 292, 296 BNS से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया तथा थाना कलियर पर मु0अ0स0 506/24 पंजीकृत कराया गया, पूछताछ में रील बनाने वाले युवकों ने – सचिन जायसवाल पुत्र पलटू राम निवासी ग्राम रहमतपुर थाना कलियर
2- अनस पुत्र जमशेद निवासी अकबरपुर ढाढ़ेकी, मंगलौर
3- निरंजन पुत्र कविलाश निवासी सिसवन, जिला सिवान, बिहार
4- प्रीति पत्नी सचिन निवासी रहमतपुर कलियर
5- पूजा पुत्री राजेंद्र निवासी अमर कॉलोनी, नागलोई, दिल्ली बताया इस दौरान पुलिस टीम में हेमदत्त भारद्वाज चौकी प्रभारी धनौरी
हे0का0 दर्शन कौर
का0 अमित कुमार
का0 वसीम अहमद आदि शामिल रहे।