
हरिद्वार/रुड़की।(मनोज यादव गार्गी)।बजरंग वाहिनी दल के “राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी, सूचना अधिकारी आयुष झिंकवाण ने पत्र जारी कर बताया कि बजरंग वाहिनी दल राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सचिन वर्मा एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य समीर आनंद को उनके सभी पदों से तत्काल प्रभाव से हटाया जा रहा है।
यह निर्णय “राष्ट्रीय अध्यक्ष गजराज सिंह गुर्जर द्वारा राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ कार्यालय में हुई बैठक में लिया गया है। उक्त पदों पर नई नियुक्ति की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी। यह कदम संगठन की संरचना को और अधिक सशक्त और प्रभावी बनाने के लिए उठाया गया है।
सभी राज्य कार्यालयों एवं संबंधित अधिकारियों से अनुरोध है कि इस आदेश का पालन सुनिश्चित करें।