
हरिद्वार(अनिल शीर्षवाल)। पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम दुर्गागढ़ में घर से चोरी करने के बाद भाग रहे एक आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया, जबकि दूसरा आरोपी सामान, नकदी लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, कमल पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम दुर्गागढ़ पथरी ने शिकायत देकर बताया कि शुक्रवार को वह परिवार के साथ घर पर ताला लगाकर मुजफ्फरनगर अपनी ससुराल में गया हुआ था। रात में दो बजे गांव के कृष्णा, सुशील दीवार पर सीढ़ी लगाकर घर में घुस गए। शोर शराबा होने पर पड़ोस में रहने वाले उसके भाई वीरेंद्र व धर्मराज ने देखा तो कृष्णा उसकी पत्नी का पर्स लेकर खड़ा था। उसे मौके पर ही पकड़ लिया। सुशील मौके से 20 हजार रुपये लेकर भाग निकला। एसओ रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरे की तलाश की जा रही है।