
बहादराबाद(मनोज यादव)। राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कॉलेज बहादराबाद हरिद्वार में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से “महात्मा गांधी का मानवतावाद, विविधता और सामाजिक समरसता” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और गांधीजी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ।
मुख्य वक्ता नीलम कंवर, ब्लॉक समन्वयक अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने संगोष्ठी में गांधीजी के मानवतावादी दृष्टिकोण और उनके द्वारा समाज में समानता, भाईचारा एवं विविधता को सम्मान देने की प्रेरणा पर विचार व्यक्त किए। ओर कहा कि आज के समय में गांधीजी का विचार ‘सत्य और अहिंसा’ केवल ऐतिहासिक नहीं बल्कि सामाजिक समरसता की राह दिखाने वाला मार्ग है। तथा कहा कि शिक्षा समाज में समानता और प्रगति का सबसे बड़ा साधन है।


जिला समन्वयक दीपक दीक्षित ने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की छात्रवृत्ति योजना बताते हुए कहा, “आर्थिक रूप से ज़रूरतमंद छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिये प्रतिवर्ष 30,000 रुपये प्रदान किए जाते हैं। जो छात्राएं सरकारी स्कूलों से 10वीं और 12वीं पास कर चुकी हैं, वे इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। फाउंडेशन बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। बेटियाँ आर्थिक दिक्कतों के कारण अपनी उच्च शिक्षा अधूरी न छोड़ें-इसी उद्देश्य से यह पहल की गई है। यह योजना प्रदेश में बालिकाओं की उच्च शिक्षा में नामांकन दर को और अधिक बढ़ाने में सहायक होगी।
ब्लॉक समन्वयक नीलम कंवर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा गाँधीजी के जीवन पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से विचार-विमर्श हुआ। जिसमें गांधी जी का जीवन, आज भी इतना प्रासंगिक क्यों हैं ओर उनके स्वतंत्रता संग्राम में योगदान और उनके नैतिक मूल्यों पर आधारित प्रश्न किये । कार्यक्रम में आदित्य चौहान, अरविन्द सिंह और रिया आदि छात्र-छात्राओ और शिक्षकों ने भी अपने विचार साझा किए।
राजकमल कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 राघवेंद्र चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि गांधीजी के विचार युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं और ऐसी संगोष्ठियाँ समाज को नई दिशा देने में सहायक सिद्ध होंगी। तथा छात्रवृत्ति योजना से छात्राओं को न केवल पढ़ाई जारी रखने में सहयोग मिलेगा, बल्कि वे भविष्य में आत्मनिर्भर बनकर समाज में योगदान दे सकेंगी।

संगोष्ठी कार्यक्रम में श्रीमती राजेश देवी सचिव राजकमल कॉलेज, तथा महाविद्यालय के प्रबंध समिति सदस्य दुष्यंत प्रताप, नितिन प्रताप व प्रवक्तागण डॉ. दीक्षा चौहान, डॉ. दीपा रमन, डॉ. नीरज शर्मा, डॉ. अनिरुद्ध कुमार, प्रवीण कुमार, अजय कुमार, इशिका पंडित, विनीत कुमार,आस्था यादव, सिया पाल, प्रिया सैनी, नैनसी चौहान, शिखा राठी, अरबाब राव, फ़िज़ा राव, रवि कुमार, राजदेव रावत,स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों सहित कई लोग उपस्थित रहे।


