
नई दिल्ली(ब्यूरों)। आखिरकार वो दिन आ ही गया जिसका लोग 15 अगस्त से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। GST काउंसिल की हालिया बैठक देश के लोगों और व्यापारियों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में GST दरों में बहुत बड़ा बदलाव किया गया है।
अब देश में GST की स्लैब 5% और 18% ही होगी। वहीं लागू 12% और 28% के रेट खत्म कर दिए गए हैं। ये बदलाव 22 सितंबर 2025 से लागू हो जाएंगे और जिसे दिवाली गिफ्ट बताया जा रहा है।
GST काउंसिल ने कई डेली की जरूरी वस्तुओं, स्वास्थ्य सेवाएं और खाद्य उत्पादों पर शून्य ‘0’ GST कर दिया है। तो चलिए जानते हैं कि ऐसी कौन-सी वस्तुएं हैं, जिनमें टैक्स घटकर शून्य हो गया है। यानी ऐसी वस्तुएं जिन पर आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा।
किन वस्तुओं पर लगेगा ‘0’ टैक्स (0% GST Items)
खाद्य और डेयरी उत्पाद
छेना या पनीर (pre-packaged और labelled), UHT (Ultra-High Temperature) दूध, पिज्जा ब्रेड, खाखरा, चपाती या रोटी, पराठा, परोट्टा और अन्य भारतीय ब्रेड (किसी भी नाम से) पर पहले 5% GST, अब 0% होगा।
S.No.आइटम1UHT (Ultra-High Temperature) दूध2छेना (Chhena) – Pre-packaged and labelled3पनीर (Paneer) – Pre-packaged and labelled4पिज्जा ब्रेड5खाखरा, चपाती या रोटी6पराठा, परोट्ठा और अन्य भारतीय ब्रेड (किसी भी नाम से)7Erasers (रबर)8अनकोटेड पेपर और पेपरबोर्ड9एक्सरसाइज बुक10ग्राफ बुक, लेबोरेटरी नोटबुक और नोटबुक्स11Agalsidase Beta
12Imiglucerase
13Eptacog alfa activated recombinant coagulation factor VIIa
14Onasemnogene abeparvovec
15Asciminib
16Mepolizumab
17Pegylated Liposomal Irinotecan
18Daratumumab / Daratumumab subcutaneous
19Teclistamab
20Amivantamab
21Alectinib
22Risdiplam
23Obinutuzumab
24Polatuzumab vedotin
25Entrectinib
26Atezolizumab
27Spesolimab
28Velaglucerase Alpha
29Agalsidase Alfa
30Rurioctocog Alpha Pegol
31Idursulphatase
32Alglucosidase Alfa
33Laronidase
34Olipudase Alfa
35Tepotinib
एक्सरसाइज बुक, नोटबुक
अनकोटेड पेपर और पेपरबोर्ड (जो एक्सरसाइज बुक, ग्राफ बुक, लेबोरेटरी नोटबुक आदि में उपयोग होता है), एक्सरसाइज बुक, ग्राफ बुक, रबर इरेजर (erasers), लेबोरेटरी नोटबुक और अन्य नोटबुक्स पर 0 टैक्स होगा।
जीवनरक्षक दवाएं (Life-saving drugs)
इन दवाओं पर पहले 12% GST लगता था, जिसे अब शून्य कर दिया गया है। इसमें Agalsidase Beta, Imiglucerase, Eptacog alfa activated recombinant coagulation factor VIIa, Onasemnogene abeparvovec, Asciminib, Mepolizumab, Pegylated Liposomal Irinotecan, Daratumumab (including subcutaneous), Teclistamab, Amivantamab, Alectinib, Risdiplam, Obinutuzumab, Polatuzumab vedotin, Entrectinib, Atezolizumab, Spesolimab, Velaglucerase Alpha, Agalsidase Alfa, Rurioctocog Alpha Pegol, Idursulphatase, Alglucosidase Alfa, Laronidase, Olipudase Alfa, Tepotinib आदि शामिल हैं। इन दवाओं का उपयोग मुख्य रूप से कैंसर, दुर्लभ बीमारियों और गंभीर क्रॉनिक रोगों के इलाज में होता है।


