
धनौरी(श्रवण गिरी)। क्षेत्र में अवैध खनन और ओवरलोडिंग का खतरा, पुलिस प्रशासन की आँखों में धूल झोंकना। खनन माफिया रात के अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस और विभागीय अधिकारियों से बचने के लिए सक्रिय हैं।ओवरलोड खनन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ धनौरी भगवानपुर बाया बहादराबाद रोड पर तेज गति से दौड़ाई जा रही हैं। लोगों में सड़क सुरक्षा और बड़े हादसे का डर।

शाम के समय ड्यूटी से घर लौटने वाले स्थानीय ग्रामीणों के लिए ये ओवरलोड वाहन गंभीर खतरा पैदा कर रहे हैं। ओवरलोडिंग और तेज गति के कारण बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी कलियर थाना क्षेत्र और भगवानपुर थाना क्षेत्र में इन भारी वाहनों से हादसे हो चुके हैं, जिनमें लोगों को अपनी जान गँवानी पड़ी है। वहीं उत्तराखंड सरकार के नियमों का उल्लंघन।
खनन माफिया उत्तराखंड सरकार द्वारा अवैध खनन पर लगाई गई रोक के नियमों को पूरी तरह से नजरअंदाज कर रहे हैं। खनन माफिया अपनी जेब गर्म करने के लिए कानून-व्यवस्था को ताक पर रख रहे हैं। विभाग से बचने के लिए ये भारी वाहन शाम ढलते ही गाँव की सड़कों से निकलकर मुख्य सड़कों पर आ जाते हैं। और यह स्थिति कानून-व्यवस्था तथा जन सुरक्षा के लिए तुरंत कार्रवाई की माँग करती है। स्थानीय पुलिस प्रशासन और खनन विभाग को इस पर तत्काल संज्ञान लेना चाहिए।