
धनौरी(श्रवण गिरी)।भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन उत्तराखंड के द्वारा आज दिनांक 21 सितंबर 2025 को हाई स्कूल एवं इंटर के प्रतिभावान बच्चों को धनोरी स्थित महर्षि दयानंद इंस्टीट्यूट आफ रिसर्च संस्थान में सम्मानित किया गया ,इस अवसर पर लगभग 250 से अधिक बच्चों को सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ ।।कार्यक्रम का शुभारंभ बंजारे वाला के ग्राम प्रधान एवं वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश सैनी एवं संगठन के संस्थापक अरुण सैनी के द्वारा मां सरस्वती एवं माता सावित्रीबाई फुले एवं ज्योतिबा फुले जी के चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया।। कार्यक्रम में बतौर अतिथि पहुंचे मुनीश सैनी जी वरिष्ठ भाजपा नेता एवं ओम विश्वविद्यालय के अध्यक्ष ने बच्चों को सम्मानित करते हुए सभी अभिभावकों को भी बधाई प्रेषित की इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं बच्चों को प्रोत्साहित करना बहुत आवश्यक है ,भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन इस दिशा में बहुत ही प्रसंसनीय कार्य कर रहा है।।

उन्होंने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सैनी एवं संगठन के सभी सदस्यों को बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री वीरेंद्र सैनी ने भी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया एवं उन्होंने कहा कि सम्मानित होने का जो अवसर आपको प्राप्त हुआ है वह आपके व्यवहार में भी दिखना चाहिए तथा आपको इस अवसर पर शपथ लेनी चाहिए कि आप आगे चलकर आवश्यक रूप से अपना एवं अपने अभिभावकों का नाम रोशन करेंगे।। कार्यक्रम के संयोजक दीपचंद सैनी के द्वारा भी सर्वप्रथम सभी बच्चों को बधाई प्रेषित की एवं आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद किया।। महर्षि दयानंद मेडिकल साइंस एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष एवं भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन के प्रदेश महासचिव अश्वनी सैनी ने भी सभी आगंतुक अतिथियों का अपने संस्थान में स्वागत करते हुए कहा कि बच्चे ही हमारे राष्ट्र की धरोहर हैं किसी भी राष्ट्र को यदि मजबूत करना है तो उसकी युवा पीढ़ी का शिक्षित होना आवश्यक है, उत्तम चरित्र एवं उत्तम व्यवहार के द्वारा उत्तम राष्ट्र का सपना साकार हो सकता है। संगठन के केंद्रीय समिति सदस्य अमित सैनी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के द्वारा समाज में जागृति उत्पन्न होती है, उन्होंने संगठन के संस्थापक अरुण सैनी जी को इस अवसर पर बधाई दी तथा भविष्य में इस प्रकार के अन्य कार्यक्रमों को बढ़-चढ़कर करने हेतु सहयोग की बात कही।।

कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए प्रदेश महामंत्री राजीव सैनी ने कहा कि हमें अपना लक्ष्य निर्धारित करना आवश्यक है हमें अपने लक्ष्य पर निशाना अर्जुन की भांति लगाना चाहिए जिसमें अर्जुन को केवल मछली की आंख के अतिरिक्त कुछ भी दिखाई नहीं दिया था।। प्रदेश प्रचारक संजय सैनी ने भी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए माता सावित्रीबाई फुले एवं ज्योतिबा फुले जी के जीवन परिचय से अवगत कराया।। प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सैनी जी के द्वारा भी बच्चों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया एवं आशीर्वाद दिया गया।।
प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड अरुण सैनी के द्वारा केंद्रीय समिति के सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया इसके साथ-साथ प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को भी सम्मानित किया , उन्होंने कहा कि सभी साथियों की मेहनत के द्वारा ही आज इतने बच्चों एवं पदाधिकारियों को सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हो रहा है, यह हमारे सभी साथियों की कार्य कुशलता एवं कार्यक्रम प्रबंधन को भी प्रदर्शित करता है।। कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजकुमार सैनी एवं आदेश सैनी के द्वारा भी सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके अग्रिम भविष्य की कामना की गई।प्रदेश उपाध्यक्ष आदेश सैनी के द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए कहा गया कि हमें अपने माता-पिता एवं बड़ों का मान सम्मान सदैव करना चाहिए यही कामयाब होने की एकमात्र कुंजी है।।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष हरिद्वार गजे सिंह सैनी के द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद किया गया । कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर सत्य संयम, उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी सोम प्रकाश,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण सैनी ,एडवोकेट विक्रम सिंह सैनी ,प्रधानाचार्य राकेश सैनी ,मातृशक्ति की प्रदेश अध्यक्ष बिना सैनी , मलखान सिंह ,प्रदेश संगठन मंत्री मनीष सैनी, प्रोफेसर रविंद्र सैनी, राकेश सैनी , विधानसभा अध्यक्ष बालेश सैनी, दिनेश सैनी, शुभम सैनी ,शिवम सैनी, युवा शक्ति प्रदेश अध्यक्ष अतुलसैनी, विनीत सैनी, रजनीश सैनी, योगेश सैनी, पुलकित सैनी, नीरज सैनी, डॉक्टर कामेश आदि सहित संगठन के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।।

