
हरिद्वार(अनिल शीर्षवाल)। बादशाहपुर में चल रही रामलीला का शुभारंभ ज्वालापुर गन्ना समिति के उप चेयरमैन विशेष चौहान ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम का आयोजन (गुरुवार) को बड़े श्रद्धा भाव और धूमधाम से किया गया।
शुभारंभ अवसर पर उप चेयरमैन विशेष चौहान ने भगवान श्रीरामचन्द्रजी के आदर्श जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम केवल अयोध्या के राजा ही नहीं, बल्कि धर्म, सत्य और न्याय के प्रतीक हैं। उनका जीवन हमें सदैव धर्म के मार्ग पर चलने, बड़ों का सम्मान करने और समाज में भाईचारे की भावना बनाए रखने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हमारी आस्था और संस्कृति की जीत है। भाजपा सरकार निरंतर धार्मिक-सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और सनातन परंपराओं को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है।
ज्वालापुर गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन बलवंत सिंह चौहान ने कहा कि रामलीला केवल एक नाटक नहीं, बल्कि हमारी सनातन संस्कृति की आत्मा है, जो पीढ़ी दर पीढ़ी समाज को धर्म और आस्था से जोड़ती रही है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। रामभक्तों ने “जय श्रीराम” के गगनभेदी जयकारों से पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। आयोजन समिति ने बताया कि आने वाले दिनों में श्रीरामकथा के विभिन्न प्रसंगों का मंचन किया जाएगा।इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पुष्कर राज विश्वकर्मा, जगदीश प्रसाद नायक, विनोद सैनी, अमरपाल , अजीत चौहान, राकेश कुमार, संजीव कुमार, किशनलाल,बिजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे ।

