
बहादराबाद(मनोज यादव)। कुंती नमन कॉलेज में फार्मेसी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया ।

मुख्य अतिथि दीपक शर्मा ने बच्चों को फार्मेसी दिवस के बारे में बताएं और फार्मेसी का क्या महत्व है वह बताएं, इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अलग-अलग प्रतियोग्यताओं मैं प्रतिभा किया, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पारस सैनी ने बच्चों को बहुत शुभकामनाएं दी और प्रतिभागी छात्राओं को सर्टिफिकेट देकर उत्साह वर्धन किया कॉलेज की प्राचार्य रसिक चौहान ने बच्चों को बताया की गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा लेकर अपना भविष्य उज्जवल करें किताब के काले अक्षरों में ही कल का उजाला छुपा हुआ है कार्यक्रम में आदित्य कुमार, हिमांशु, आर्यन भास्कर, अरवीना, भूशाल, कशिश चौहान, अमन सैनी, कृष्णा , रिया, प्रतिमा, सिमरन, फ़रमान, सदाफ़त, पूजा , नावेद, लुबना, हिमांशु कुमार, निर्मल कुमार , तनुजा, वंश सैनी आदि छात्र छात्राओं ने प्रतिभा किया।

कार्यक्रम में निर्देशक आर के जोशी ,नरेंद्र कुमार , डॉ दीपिका वत्स , विशाखा करनवाल, जूही रस्तोगी, नेहा श्रीवास्तव, ऋचा पाल उपस्थित रहे।



