रुड़की(नीति शर्मा)। आज दिनांक 12 जनवरी 2026 को मैथोडिस्ट गर्ल्स पी.जी. कॉलेज रुड़की के प्रांगण में भारत के महान आध्यात्मिक गुरु एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। प्रतिवर्ष 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर कॉलेज की एनएसएस, एनसीसी एवं इको फ्रेंडली क्लब के तत्वावधान में विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें वृक्षारोपण, स्लोगन प्रतियोगिता, बास्केटबॉल मैच तथा जागरूकता रैली शामिल रही। छात्राओं ने सभी कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक सहभागिता की। प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका एसोसिएट डायरेक्टर दीपिका चार्ली ने निभाई।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की प्रबंधिका मिस जे. सिंह ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अपने कर्तव्य पथ पर निष्ठा और समर्पण के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। वहीं प्राचार्या डॉ. अमिता श्रीवास्तव ने स्वामी विवेकानंद के जीवन एवं विचारों पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को आत्मविश्वास, करुणा, ज्ञान, निस्वार्थ सेवा, दृढ़ संकल्प और आध्यात्मिकता जैसे गुणों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।


इको फ्रेंडली सोसाइटी की छात्राओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। छात्राओं ने कागज के लिफाफे तैयार कर रैली के दौरान फल एवं सब्जी विक्रेताओं तथा दुकानदारों को वितरित किए और पॉलिथीन के स्थान पर पेपर बैग व कपड़े के थैले के उपयोग के लिए जागरूक किया। जागरूकता रैली का शुभारंभ प्रबंधिका मिस जे. सिंह एवं प्राचार्या डॉ. अमिता श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर नगर पालिका परिषद, सिविल लाइन शताब्दी द्वार से होते हुए पुनः महाविद्यालय परिसर में संपन्न हुई।
इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पायल अग्रवाल, एनसीसी सीटीओ वंदना चौहान, इको फ्रेंडली क्लब की सदस्य डॉ. रितु त्यागी, डॉ. भावना, डॉ. कोमल, डॉ. अक्षिता, श्रीमती बिंदिया, खेल प्रशिक्षक जगत सहित समस्त महाविद्यालय कर्मचारीगण एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।


