
धनौरी(श्रवण गिरी)। राज्य परिवहन कर अधिकारी रविंद्र पाल सैनी ने कहा कि सड़क पर चलते समय प्रत्येक व्यक्ति को नियमों का पालन करना चाहिए और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। इससे हम जहां स्वयं की रक्षा करते हैं वहीं दूसरों की जान भी बचा सकते हैं।
शनिवार को हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं भारतीय जागरूकता समिति के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए यातायात पुलिस निरीक्षक संदीप नेगी ने कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्रा अपने घर परिवार और आसपास के लोगों को कानून के प्रति जागरूक करे। जागरूकता ही बचाव है। पिरान कलियर थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने कहा कि छात्राएं सोशल मीडिया का उपयोग संभलकर करें। किसी भी अनजान व्यक्ति पर आंख मूंद कर भरोसा करना उचित नहीं है। भारतीय जागरूकता समिति के अध्यक्ष हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता ललित मिगलानी ने सड़क सुरक्षा और साइबर क्राइम से सुरक्षा को लेकर सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि मौज मस्ती और अपराध में मामूली से अंतर है। कई बार मौज मस्ती अपराध में बदल जाती है। युवाओं को इससे बचना चाहिए। भारतीय उत्थान परिषद के अध्यक्ष डॉ अंकित सैनी ने कहा कि प्रत्येक युवा कानून के प्रति जागरूक रहे और कानून का सम्मान करें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ अजयवीर सिंह पुंडीर उसने कहा कि कोई भी अपराध होने पर कानून की सहायता लेनी चाहिए।इसके साथ यह भी जरूरी है कि कभी भी कोई झूठी शिकायत नहीं करनी चाहिए। कार्यक्रम को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधि एडवोकेट रमन सैनी, यातायात पुलिस उप निरीक्षक श्री राकेश थपलियाल, यातायात पुलिस उप निरीक्षक श्री रमेश चंद्र पंत आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य डॉ. योगेश कुमार ने किया। इस अवसर पर डॉ रविंद्र कुमार, डॉ जयदेव कुमार,डॉ.सुरभि सागर, डॉ स्वाति, डॉ रिमझिम पुंडीर, अमित कुमार, अंकेश चौहान आदि उपस्थित रहे।