मंगलौर। सोमवार को सुबह उपखण्ड मंगलौर के अंतर्गत देवबंद रोड मंगलौर, लहवोली वं उपखण्ड झबरेडा के अन्तर्गत कस्बा झबरेड़ा, ग्राम कुरसल्ली में बिजली विभाग की संयुक्त टीम द्वारा उपखण्ड मंगलौर व उपखण्ड झबरेड़ा में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 41 ग्रामीणों को चोरी करते पकड़ा गया । टीम का नेतृत्व कर रहे एसडीओ मंगलोर अनुभव सैनी ने बताया कि जिन लोगों के कनेक्शन पूर्व में बकाया पर काटे गए हैं उनके खिलाफ आरसी काटने और जिन उपभोक्ताओं के द्वारा अवैध रूप से विद्युत का उपयोग किया जा रहा है उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त भविष्य में लगातार विद्युत चेकिंग अभियान जारी रहेगा।
उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से बिजली बिल जमा करने की अपील भी की।अभियान के दौरान संयुक्त टीम में अनुभव सैनी उपखंड अधिकारी मंगलौर, मोहम्मद रिजवान उपखण्ड अधिकारी झबरेड़ा एव अवर अभियंता देवेंद्र शर्मा, सौरभ सिंह भाटी, सतीश सैनी, अभिषेक दिनेश चंद्र तिवारी, अशोक कुमार,मनमोहन , जम्मल सिंह आदि मौजूद रहे।
