
बहादराबाद(मनोज यादव)।राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कालेज बहादराबाद हरिद्वार में प्लेसमेंट और कॅरिअर गाइडेंस प्रकोष्ठ द्वारा उज्ज्वल भविष्य एवं सही मार्गदर्शन के लिए कौशल, प्रेरक और कैरियर उन्मुख विषय पर एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट और कॅरिअर गाइडेंस प्रकोष्ठ का उद्देश्य छात्रों को उनके जीवन में बेहतर ढंग से प्राप्त करने और पर्याप्त रूप से समायोजित करने में सक्षम बनाना है।
मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित शिक्षाविद्, डॉ. रविन्द्र कुमार सैनी डीन हरिद्वार विश्वविद्यालय ने कहा कि पूर्ण अनुशासन, समर्पण व लगन से ही जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने का रास्ता खुलता है। इसलिए छात्रों को अपनी इच्छा के हिसाब से जीवन के लक्ष्य को तय करना चाहिए। डॉ. सैनी ने बताया कि सपने एक दिन में पूरे नहीं होते उनके लिए निरंतर प्रयास करने पड़ते हैं। हमें यह तो पता है कि हमें क्या बनना है, लेकिन कैसे बनना यह मालूम नहीं है।

छात्रों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने में कालेज की बहुत बड़ी भूमिका होती है। कभी-कभी युवा दिमागों को अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि संकल्प, ईमानदारी, मेहनत और लक्ष्य भेदन के लिए अर्जुन की नजर जरूरी है। युवा कभी भी अपने लक्ष्य से नहीं भटक सकता, कभी गलत काम नहीं कर सकता, यदि वह कोई कार्य करते समय उसके अंजाम को, अपने माता पिता व समाज की छवि को ध्यान में रखे।
राजकमल कालेज के प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में सफलता के लिए अनुशासन और समर्पण आवश्यक है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ छात्र- छात्राओं को संस्कारित वातावरण उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। तथा छात्रों से मार्गदर्शन व काउंसलिग में बताए गए बिंदुओं को अपनाकर जीवन सफल बनाने के लिए प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया। व छात्रों को जीवन में तय किए लक्ष्य की ओर पूरे मनोयोग से बढ़ने के लिए प्रेरित किया। बताया कि संकल्प शक्ति, अनुशासन और समर्पण जीवन के कुछ नियम हैं, जो व्यक्ति को महान बनाते हैं।
विनीत कुमार संयोजक प्लेसमेंट और कॅरिअर गाइडेंस प्रकोष्ठ ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए शिक्षा ग्रहण करके भविष्य को संवारा जा सकता है। यदि युवाओं को अपने जीवन में लक्ष्य स्पष्ट होंगे, तो वे किसी भी विपरीत परिस्थिति का सामना आसानी से कर पाएंगे। यदि छात्र अपने अभिभावकों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए ईमानदारी से काम करते हैं, तो न केवल उनका खुद का जीवन सफल होगा, बल्कि समाज में भी उनकी एक सकारात्मक पहचान बनेगी।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंध समिति सदस्य दुष्यंत प्रताप, नितिन चौहान व प्रवक्तागण, डॉ.जितेन्द्र चौधरी, डॉ. दीपा, डॉ. दीक्षा चौहान, डॉ. नीरज शर्मा, मनीष चौहान, अजय कुमार, आस्था यादव, इशिका पंडित, काजल राजपूत, ईशा राजपूत, मानसी चौहान, ऋचा सैनी, नैनसी चौहान, शिखा,अविनाश, स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों सहित कई लोग उपस्थित रहे।


