देहरादून(गौरव कलौनी)। उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास समिति (UGVS), ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित ग्रामोत्थान (RAP) परियोजना द्वारा 78 प्रशिक्षित पशुसखियों को प्रशिक्षण उपरान्त किट वित्तरित की गई। जिससे की वह अपने क्षेत्र में पशुओं से संबंधित त्वरित सेवाएं प्रदान कर पाए। ग्रामोत्थान (READ) परियोजना अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (ISRLM) द्वारा गठित समूहों व फैडरेशन के साथ ग्रामीणों उद्यमों की स्थापना सम्बन्धित कार्य किये जा रहे है। ग्रामोत्थान परियोजना अन्तर्गत 22 कलस्टर लेवल फेडरेशन तथा 16,000 महिला समूह सदस्यों के साथ कार्य सम्पादित किये जा रहे। उक्त के कम में महिला समूह सदस्यों में से ही 78 महिला पशुसखियों का प्रशिक्षण ULDB कालसी एवं पशुलोक परिसर ऋषिकेश में पशुलालन विभाग द्वारा प्रदान किया गया था। यह प्रशिक्षण लगभग 7 दिनों तक पशुसखियों को प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में विभिन्न प्रकार के रोगों एवं कृत्रिम गर्भाधान के बारे में बताया गया है। पशु चिकित्सा विभाग के सहयोग से आयोजित इस प्रशिक्षण में पशु सखियों को पशु से जुड़ी बीमारियों से संबधित उपयोगी जानकारी और कौशल प्रदान किया गया है, जिससे पशुलखिया CLF, VO, SHG तथा घर-घर जा कर तथा अपने आस-पास के गाँवों के पशुपालकों को बेहतर सुविधा प्रदान कर सकें। पशु सखी एक निर्धारित शुल्क के अनुसार पशुओं का प्राथमिक इलाज करेगीं। तथा गाँव के लोग भी एक निर्धारित शुल्क देकर अपने बीमार पशुओं का इलाज करा सकेंगे। जबकि गंभीर रूप से बीमार पशुओं को बेहतर इलाज के लिए पशुपालन विभाग को भेज कर इलाज करवाने हेतु पशुपालकों का प्रेरित करेंगी।
पशुसखि अपने क्षेत्र में एक हेल्पकार्यकर्ता के रूप में कार्य करेगी तथा पशुपालन विभाग एवं पशुपालकों के बीच एक सम्पर्क सूत्र का कार्य भी करेगी। पशुसखि पशुपालको को सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान करेगीं।
पशुसखियों द्वारा पशुपालकों की समस्या का घर-घर जा कर पशुओं के रोगों का उपचार करेगी।
उक्त के कम में प्रशिक्षित पशुसखियों को फिल्ड स्तर पर कार्य करने हेतु 78 पशुसखियों को पशुसखि किट वितरित की गई हैं। जिससे पशुओं से संबधित रोगों की उपयोगी दवाईया, इन्जेक्शन इत्यादि उपलब्ध है। पशुसखि किट से पशुओं को बेहतर ईलाज प्रदान किया जायेगा। पशुसखि पशुपालको के लिए एक वरदान सिद्ध होगी।
पशुसखियों किट विकास भवन परिसर सर्वे चौक देहरादून से विकासखण्ड रायपुर एवं डोईवाला में प्रशिक्षित पशुसखियों को जिला विकास अधिकारी, देहरादून श्री सुनील कुमार तथा जिला परियोजना प्रबंधक, ग्रामोत्थान श्री कैलाश चन्द्र भटट द्वारा हरी झण्डी दिखा कर गाड़ी रवाना की गई। पशुसखि किट वितरण में श्री रविन्द्र सिंह नेगी सहायक प्रबंधक-लेखा, श्री मनोहर प्रसाद भट्ट सहायक प्रबंधक- Value Chain, श्री आशेतोष, OTE NALM. समूह की महिलाएँ तथा ग्रामोत्थान परियोजना के अन्य स्टाफ मौजूद थे।